मेरा भारत NEWS

Jalandhar : इस मशहूर Bar में पुलिस की Raid, भारी मात्रा में शराब बरामद

जालंधर  : शहर में एक रैस्टोरैंट बार पर पुलिस की रेड होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर शाम पुलिस ने जालंधर में एच.एम.वी. कालेज के पास स्थित एक रैस्टोरैंट बार  Glassy junction  पर रेड की है, जिस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की रेड की भनक लगते ही वहां पर मौजूद लोग इधर-उधर मुंह छिपाते नजर आए। पता चला है कि पुलिस ने उक्त बार रैस्टोरैंट को सील कर दिया है। दरअसल उक्त रैस्टोरैंट को लेकर पुलिस के पास कई बार शिकायतें मिल रही थीं, कि रैस्टोरैंट में युवकों को सरेआम शराब पिलाई जाती है, जिसके चलते पुलिस ने आज कड़ा एक्शन लेते  Glassy junction को सील कर दिया है।