मेरा भारत NEWS

Jalandhar Gas Leak मामला, एक की मौत…

जालंधल : जालंधर में दोमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कई लोगों के बहोश होने की सूचना है। हालांकि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन  मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। क्योंकि लीक हो रही गैस जहरीली है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर से बाकी के 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है, जबकि एक की मौत हो गई है। अब जहां से गैस लीक हो रही है उसे बंद करने लिए एक व्यक्ति अंदर जा रहा है।

PunjabKesari

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा गैस पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टीम का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर जाने के लिए उन्हें पहले पानी की बौछार करनी पड़ रही है, जब तक पानी की बौछार ऊपर रहती तब तक अंदर जा सकते हैं।

jalandhar

 

पानी के बिना अंदर खड़े होने मुश्किल हो रहा है। जहरीली गैस से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। टीम अंदर जाते ही फिर जल्दी से बाहर आ रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया (NH3) गैस लीक हुई है। इसका इस्तेमाल खाद बनाने के लिए और बर्फ बनाने के कारखाने में ठंडा करने वाले पदार्थ के रूप में किया जाता है। अमोनिया नुकसानदायक नहीं होती है पर जब अधिक मात्रा में यह सूंघ ली जाए तो जान तक जा सकती है।

PunjabKesari

हवा में अमोनिया की मात्रा बढ़ने पर घुटन का एहसास होने लगता है। इससे त्वचा में खारिश, गले, नाक और सांस की नली में जलन हो सकती है और व्यक्ति बेहोश हो सकता है। वहीं ये खबर भी सामने आ रही है फैक्ट्री की मालिक फोन नहीं उठा रहा है।