महानगर में चुनाव हुए आज 11 दिन हो गए हैं, लेकिन न तो सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी किया है और पार्टी ने अपना मेयर बनाने का दावा ठोका है। अगर मेयर की कुर्सी को लेकर राजनीति की बात करें तो माहौल पुरी तरह से गर्माया है और लीडरो की चुप्पी को लेकर यह क्यास लगाए जा रहे है जिस तरह पार्षदों के जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, उसे लेकर कोई भी पार्टी कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है और लीडरशिप एक ही बयान सामने आ रहा है कि पहले सरकार नोटिफिकेशन जारी करे कांग्रेस के दो, भाजपा के एक और दो निर्दलीय समेत पांच पार्षद पार्टी में शामिल हो गए। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में अब बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है।
इनके शामिल होने के साथ ही अब नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 43 पार्षद हो गए हैं, जो महापौर के लिए आवश्यक संख्या भी है।
कांग्रेस पार्षद मनमीत कौर वार्ड नंबर 47 से और परवीन वासन वार्ड नंबर 65 से आप में शामिल हो गईं। भाजपा पार्षद सुलेखा वार्ड नंबर 63 से भी आप में शामिल हो गईं।
इसके अतिरिक्त, दो निर्दलीय पार्षद – वार्ड नंबर 46 से तरसेम सिंह और वार्ड नंबर 81 से सीमा – भी आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गए। सभी पांच पार्षद औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और निगम में पार्टी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।