मेरा भारत NEWS

रोज़ाना शहर में लग रहे हैं 10-10 घण्टे के बिजली के कट, कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं उच्च अधिकारी

रोज़ाना शहर में लग रहे हैं 10-10 घण्टे के बिजली के कट, कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं उच्च अधिकारी

महिंदर गाँधी

रोज़ाना शहर में लग रहे हैं 10-10 घण्टे के बिजली के कट, कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं उच्च अधिकारी| पिछले 3 दिन से न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर में लगातर लग रहें हैं 10-10 घण्टे के कट, जिसके चलते इलाक़ा निवासी बिजली दफ्तर मक्सूदां के उच्च अधिकारियों से परेशान हैं | फौजी बलदेव सिंह, ज्ञान सिंह, सुदेश कुमार, नवनीत कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण दिवाकर, सुनील कुमार, तिलक राज ने बताया कि मंगलवार 9 बजे लाइट गई थी और बुधवार सुबह 7 बजे आई| कई कम्पलेंट 1912 पे की गयी कईं कम्पलेंट मकसूदां बिजली घर को की गईं मगर कोई जवाब नहीं| फिर जे.ई को फोन किया गया तो जनाब ने फोन ही नहीं उठाया| ऐसे में लोगों का कहना है कि जब 10 घण्टे का कट लगेगा, नव जन्मे बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार कैसे ज़िंदा रह सकते हैं| इतना बड़ा वेतन लेने वाले ये अधिकारी जनता को क्यों परेशान करते हैं| इन मोहल्ला निवासियों का कहना है कि अगर इस दौरान किसी की मौत हुई तो उसके ज़िम्मेदार मकसूदां बिजली बोर्ड के अधिकारी होंगे क्योंकि बार बार शिकायत करने के बाद भी जनता की कोई सुनवाई नहीं| अगर भविष्य में ऐसा कोई कट लगा तो दफ्तर के अंदर भूख हड़ताल पर बैठेगी जनता|