पंजाब डेस्क: नगर निगम की बिल्डिंग विभाग द्वारा बिना मंजूरी के बन रही बिल्डिंगों व कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग विभाग ने नंगल शामा क्षेत्र में एक कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया गया है। वहीं ओल्ड फगवाड़ा रोड पर रिहायशी नक्शा पास होने के बाद कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था, उस पर भी कार्रवाई की गई है। ए.टी.पी. सुखदेव वशिष्ट ने कहा कि नंगल शामा स्थित गुरुद्वारा तप स्थआन संत बाबा कपूर सिंह के पास 2 एकड़ में अवैध कॉलोनी बन रही थी जिसे डेमोलिश किया गया। वहीं ओल्ड फगवाड़ा रोड पर रिहायशी नक्सा पास करवा कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था जिसमें 16 कमरे बनाए गए थे। उस पर भी एक्शन लिया गया। उन्होंने बताया कि पहले नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद आज काम रुकवाया गया। उन्होंने कहा कि यह सारी कार्रवाई नगर कमिश्नर गौतम जैन के आदेशों के बाद ही की गई है।