जालंधर (Mera Bharat) पंजाब सरकार द्वारा बेशक अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसी हुई है परंतु इसके विपरीत आज भी अवैध कारोबार करने वालो के हौसले बुलंद है आज हमारी टीम ने जब महानगर के बाहरी इलाके का दौरा किया तो गांव कानपुर से रसूल पुर की ओर जाती हुई सड़क पर पुरानी फैक्ट्री से रास्ता निकाल कर पीछे खेतों में सड़के डालकर कॉलोनी काट दी गई है जिस पर मिट्टी की सड़कें बनाकर ऊपर पत्थर डाल दिए गए हैं लगभग 4 से 5 एकड़ की यह कॉलोनी कमर्शियल बताई जा रही है। इस समय इस कॉलोनी का बेशक काम बंद है परंतु आसपास इन लोगों ने बताया यहां पर फैक्ट्रियां बनाने के लिए बड़े-बड़े प्लाट बेचे जा रहे थे जब से सरकार द्वारा एनओसी पर रोक लगाई गई है उस के बाद यहां भी काम बंद पड़ा है परंतु मालिको प्लेटो का एडवांस पकड़ा हुआ।
इसी के साथ गांव सीखें मैं एक कॉलोनाइजर जो तहसील में भी रजिस्ट्रीया लिखने का काम करता है उसके द्वारा कॉलोनी काटी गई और वह धड़ल्ले से काम कर रहा है बताया जाता है इसके द्वारा एनओसी देकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं और सरकार को गुमराह किया जा रहा है दो बार सरकार द्वारा इस कॉलोनी पर कार्यवाही भी की गई परंतु इस पर कोई असर नहीं पड़ता अफसरों की सांठगांठ से इसके प्लाटों की रजिस्ट्रीया धड़ल्ले से हो रही है इसकी शिकायत जिलाधीश को लिखित रूप में भेज दी गई है।