रेलवे, SSC समेत कई विभागों में 4000 से ज्यादा जॉब, VDO की भी भरी जा रही हैं 792 पोस्ट
1920 वैकेंसी, SSC के जरिए एप्लीकेशन प्रोसेस 13 जून तक कर सकेंगे अप्लाई
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 1920 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये पद सिलेक्शन पोस्ट फेज-10 के हैं।
ऐसे कैंडिडेट जो कि सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएट और इससे अधिक योग्यता के हैं, उनके लिए रिक्तियों की संख्या 334 है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 मई से शुरू हो गई है।
इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
कैंडिडेट 13 जून 2022 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के दौरान किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट मिलेगी। जबकि एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगे। महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
रेलवे में 1044 वैकेंसी, एग्जाम और इंटरव्यू की बजाए मेरिट से होगी भर्ती
मैट्रिक यानी 10वीं पास लड़की-लड़कों के लिए जॉब का एक और बेहतरीन मौका आया है। रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए योग्य कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत कुल 1044 पद भरे जाने हैं। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है यानी एसईसीआर रेलवे की ओर से अप्रेंटिस भर्ती के लिए पंजीकरण लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ सक्रिय कर दिया गया है। कैंडिडेट 3 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षण से गुजरना होगा और उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण अप्रेंटिसशिप इंडिया या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in और secr.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है और 24 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
जहां तक क्वालिफिकेशन की बात है तो कैंडिडेट ने 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके अलावा किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए।
सिलेक्शन के लिए मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।