मेरा भारत NEWS

जालंधर में फिर चली गोली, स्विफ्ट कार पर जा लगी पढ़े

शहर में एक बार फिर गोली चली है। गोली चलने की घटना कंपनी बाग चौक के पास पड़ते कीरत ज्यूलर के बाहर हुई। गोली किरत ज्यूलर के सिक्योरिटी गार्ड से गलती से चली, जो पास ही खड़ी मारूति स्विफ्ट कार में लगी। सौभाग्यवश कार में कोई बैठा नहीं था, जिससे बचाव हो गया। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह ज्यूलर शॉप के बाहर बैठा अपनी दोनाली साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गई। गोली सीधे नज़दीक ही पार्किंग में खड़ी दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार में लगी। हालांकि बाजार अभी शुरू हुआ था तो भीड़ कम थी। खुशकिस्मती से घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ज्यूलर तेजिन्द्र सिंह के बेटे साहिल ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड गुरमेल सिंह से अचानक गोली चली। कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस में नहीं दी गई है।