जालंधर के इस एसएचओ की एक अकेले किसान ने निकाली दबंगई, जफ्फे के शिकंजे से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे रविंदर कुमार
जालंधर : थाना नंबर 5 के एसएचओ रविंदर कुमार को बुधवार को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब किसानों के साथ संघर्ष के दौरान एक बुजुर्ग किसान ने रविंदर कुमार को अपने जफ्फे में जकड़ लिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बुधवार को पंजाब भाजपा अश्विनी शर्मा सर्किट हाउस पहुंचे थे इसी दौरान किसान उनका विरोध करने पहुंच गए। किसानों को रोकने के लिए पुलिस जब उन्हें रोक रही थी तभी किसानों ने एक बैरीकेड तोड़ दिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इतने में रविंदर कुमार को एक बुजुर्ग किसान ने बीच सडक़ ऐसे जफ्फा डाल लिया कि वे खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। जिस शख्स ने यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रविंदर कुमार किसान को छोडऩे को कहते रहे। हालांकि थोड़ी देर में ही किसान ने एसएचओ को छोड़ दिया। लेकिन ये वीडियो एक सवाल जरूर छोड़ गई कि पंजाब का किसान पुलिस से ज्यादा बलवान है। उल्लेखनीय है कि रविंदर कुमार का नाम कई विवादों में आ चुके है। कभी कमलजीत भाटिया और कभी यूथ कांग्रेसी नेताओं के साथ उनके पंगे पड़ते रहे हैं लेकिन किसानों के साथ लगता है पहली बार ऐसे उनका पाला पड़ा।