बयूरो : थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने नकली हार्पिक बेचने वाले एक व्यक्ति को बोतलों सहित काबू किया है। जोकि अटारी बाजार में अपनी दुकान पर हार्पिक कंपनी का नकली माल बेचता था। थाना डिविजन 3 के प्रभारी मुकेश कुमार अनुसार पकड़े गए दोषी की पहचान वरिंदर कुमार निवासी कृष्णा गली भगत सिंह चौक के रूप में बताई है जोकि अटारी बाजार में डोंगर मल चरणजीत लाल एंड संस के नाम से दुकान चलाता है। दोषी से 37 बोतले बरामद की है। जानकारी अनुसार कंपनी के नुमाइंदे राजेंद्र सिंह निवासी दिल्ली की शिकायत पर कार्यवाही की गई है। दोषी पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।