भुलत्थ से करतारपुर रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने का आदेश
भुलत्थ (ब्यूरो): भुलत्थ से करतारपुर रोड पर किए जा अवैध निर्माण को रुकवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकारी आदेशों के मुताबिक अमनदीप सिंह गिल पुत्र अमरीक सिंह, गांव पंडोरी राजपूतां, तहसील भुलत्थ जिला कपूरथला द्वारा भुलत्थ से करतारपुर की तरफ जाती सडक़ पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उसे तुरंत बंद किया जाए क्योंकि यह सडक़ पुडा एक्ट के तहत आती है। पुडा एक्ट के आदेशों के मुताबिक इस सडक़ पर जो भी निर्माण किया जाना है वह लोकनिर्माण विभाग की सीमा से 100 फुट जगह छोडक़र किया जाना चाहिए। इसलिए अमनदीप सिंह को पुडा की तरफ से आदेश दिया गया है कि वह अवैध निर्माण को रोक दे।