मेरा भारत NEWS

प्रसिद्ध समाज सेवक तरसेम सिंह रनौत ने मक्कड़ पंचायत के प्रधान पद के लिए किया नामांकन पढ़ें और किसने किया नामांकन

मक्कड़ पंचायत प्रधान के चुनाव में चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

सलौणी 14 सितंबर (मोदगिल) हिमाचल में पंचायत चुनावों की शुरुआत में मक्कड़ पंचायत में प्रधान पद के लिए चार लोगों ने अपने नांमाकन पत्र भरे इस मौके पर तरसेम सिंह के साथ काफी लोगों की भीड़ थी जब कि तीन लोगों के साथ बहुत कम लोग थे आज जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे उनमें तरसेम सिंह रनौत पवन धिमान भूतपूर्व उप प्रधान विनोद एवं राकेश कुमार मक्कड़ हैं