जालंधर से जिम्मी बिंद्रा की विशेष रिपोर्ट राज्य सरकार आज पंजाब को दिवाली गिफ्ट देगी। इसके लिए दोपहर करीब ढाई बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सस्ती या मुफ्त बिजली को लेकर फैसला हो सकता है। इससे पहले CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला होगा। कैबिनेट मीटिंग के बाद शाम 4 बजे इसकी घोषणा की जा सकती है। सीएम चरणजीत चन्नी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी देंगे। सीएम के दावे के बाद अब कांग्रेसियों से लेकर विपक्षी दलों की नजर भी इस पर लगी हुई है।
सीएम के दावे के बारे फिलहाल एक-दाे करीबी मंत्रियों को छोड़ किसी को इसकी जानकारी नहीं है। सीएम ने कुछ दिन पहले वरिष्ठ मंत्रियों के साथ इस बारे में चर्चा की थी। चर्चा यह है कि हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली या फिर प्रति यूनिट रेट 3 से 5 रुपए करने की घोषणा की जा सकती है।