मेरा भारत NEWS

हरियाणा के फतेहाबाद से लॉ पावर एसोसिएशन ने मुक्त कराए 5 बंधुआ श्रमिक।

हरियाणा के फतेहाबाद से लॉ पावर एसोसिएशन ने मुक्त कराए 5 बंधुआ श्रमिक।

 

# बंधुआ श्रमिकों में 3 बच्चे भी शामिल

 

फतेहाबाद: भारत मे बंधुआ श्रम, बाल श्रम, बाल यौन शोषण व बाल अधिकारों की रक्षा के साथ साथ लेबर अधिकारों के मुद्दे पर काम करने वाले संगठन लॉ पावर एसोसिएशन (LPA) ने विगत वर्षों में सैंकडों बंधुआ श्रमिको व बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है। इसी कार्य को जारी रखते हुए लॉ पावर एसोसिएशन (LPA) ने कल हरियाणा के फतेहाबाद जिले से 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के कुल 5 बंधुआ श्रमिको को मुक्त कराया।

इस बारे जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक एडवोकेट योगेश प्रशाद ने बताया कि लॉ पावर एसोसिएशन को शिकायत मिली थी कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में गोयल नामक ईंट भट्ठे पर एक परिवार को बंधुआ बना कर काम कराया जा रहा है। जिस पर त्वत्रित कार्यवाही करते हुए उनकी टीम ने जिला अधिकारी से सम्पर्क किया और शिकायत देकर बंधुआ श्रमिक परिवार को मुक्त कराया। इस कार्यवाही की संस्था के साथी सुखपाल ने अंजाम दिया।

संस्था के विजय पाल ने बताया कि उनकी संस्था अब मुक्त हुए बंधुआ श्रमिकों को पुनर्वासित करने हेतु आगे कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की सेंटर सेक्टर स्कीम फ़ॉर रिहैबिलिटेशन ऑफ बोंडेड लेबर के तहत मुक्त बंधुआ श्रमिकों को इंटरम कंपनसेशन दी जानी चाहिए जो जिला अधिकारियों द्वारा नही दी जाती, उनकी संस्था मुक्त बंधुआ श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने हेतु आगे की रणनीति बनाने पर काम करेगी।

इस अवसर पर लॉ पावर एसोसिएशन के दिनेश कुमार लक्की, राधिका, दिव्या, खेवनप्रीत, करणदीप, सिमरन, श्रुति व तुषार मौजूद थे।