मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

जालंधर की कपड़ा मार्केट में MLA रमन अरोड़ा का खौफ पढ़े पूरा मामला

महानगर की होलसेल कपड़ा मार्केट में इलाके के एमएलए रमन अरोड़ा का नाम लेकर सीधे तौर पर दुकानदारों को धमकियां दी जा रही हैं

की अगर मार्केट बंद का एलान होने के बाद जिन दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की उनका एसोसिएशन बायकाट करेगी और साथ ही एमएलए साहब भी उन दुकानदारों का बायकॉट करेंगे इस मैसेज के बाद दुकानदारों ने एमएलए के आगे सिर झुकाते हुए उनकी बात मान ली है सूत्रों की माने तो दुकानदार रोते हुए यह भी बात कह रहे हैं कि वह बैंक की किस्तें कैसे देंगे अगर एक दिन दुकान बंद रहेगी तो तकरीबन उन्हें ₹10000 का रोज नुकसान होगा वायरल मैसेज में यह भी लिखा गया कि जैसे पोस्ट ऑफिस में कुछ दिन पहले लड़ाई हुई थी अगर इस तरह की लड़ाई कोई मार्केट में हो जाती है तो जो दुकानदार छुट्टियों के दिनों में दुकानें खोलेंगे एमएलए साहब उनका साथ नहीं देंगे हमारी टीम ने जब एमएलए साहब से बात करना चाहि  तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया