महानगर की होलसेल कपड़ा मार्केट में इलाके के एमएलए रमन अरोड़ा का नाम लेकर सीधे तौर पर दुकानदारों को धमकियां दी जा रही हैं
की अगर मार्केट बंद का एलान होने के बाद जिन दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की उनका एसोसिएशन बायकाट करेगी और साथ ही एमएलए साहब भी उन दुकानदारों का बायकॉट करेंगे इस मैसेज के बाद दुकानदारों ने एमएलए के आगे सिर झुकाते हुए उनकी बात मान ली है सूत्रों की माने तो दुकानदार रोते हुए यह भी बात कह रहे हैं कि वह बैंक की किस्तें कैसे देंगे अगर एक दिन दुकान बंद रहेगी तो तकरीबन उन्हें ₹10000 का रोज नुकसान होगा वायरल मैसेज में यह भी लिखा गया कि जैसे पोस्ट ऑफिस में कुछ दिन पहले लड़ाई हुई थी अगर इस तरह की लड़ाई कोई मार्केट में हो जाती है तो जो दुकानदार छुट्टियों के दिनों में दुकानें खोलेंगे एमएलए साहब उनका साथ नहीं देंगे हमारी टीम ने जब एमएलए साहब से बात करना चाहि तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया