मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

महानगर की मकसूदा सब्जी मंडी में अगर टैक्स चोरी रोकनी है तो वहां लगाना चाहिए धर्म कंडा

जालंधर ( MB) मकसूदा नई सब्जी मंडी में किसानों की सबसे बड़ी परेशानी है धर्म कंडा करोड़ों का व्यापार रोजाना करने वाली यह मंडी यहां पर मार्केट कमेटी एक भी धर्म कंडा नहीं लगा पाई जिस कारण यहां पर रोजाना लाखों रुपए की आडत चोरी होती है और जिसका हिस्सा मार्केट कमेटी के अधिकारी अपनी जेब में डालते हैं।

हमारी टीम द्वारा जब मंडी में आज सुबह दौरा किया गया तो विभिन्न विभिन्न गांव से किसान अपनी सब्जियां लेकर आए तो उनसे पूछा गया कि यह सब्जी की तलाई कहां पर होती है तो उन्होंने स्पष्ट अल्फाजों में कहा हम पिछले 10-15 साल से आ रहे हैं लेकिन अंदर धर्म कंडा ना होने के कारण बाहर से पर्ची बनवाई जाती है और यहां पर रोजाना हमारी अधिकारियों से बहस होती है जिस कारण हमारा जो माल है कभी कम कभी ज्यादा तोला जाता है। जिस कारण परेशानियों का सबब यहां पर बढ़ता जा रहा है और आडती को जब हम धर्म कंडा की पर्ची देते हैं तो वह जब आगे माल बेचता है तो हमें हमारी मेहनत का फल बहुत कम पैसों में मिलता है। यहां पर विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि कोई भी ट्राली ट्रक सब्जियों का आता है तो उन पर एक फर्जी तौर पर डिस्टर्ब पर एंट्री की जाती है जो मार्केट कमेटी द्वारा वह परिंदों के हाथों में दे रखा है और वह वहां पर जितना भी माल होता है उसका चौथा हिस्सा वहां पर लिखते हैं और गाड़ी नंबर नहीं लिखते अगर गाड़ी नंबर और ट्रक लिखा जाए और साथ में अगर तस्वीर ली जाए वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए तो यह मार्केट कमेटी की चोरी पकड़ी जा सकती है यह सिर्फ जालंधर मंडी का हाल नहीं है यह पंजाब की सभी मंडियों का हाल है हम पंजाब सरकार से अपील करते हैं कि मंडियों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और जो भी ट्राली ट्रक सीधा अंदर आता है इसमें कितना माल है धर्म कंडे से तोड़कर अंदर जाए तो इससे आम जनता के साथ-साथ किसानों का भी फायदा हो सकता है मंडी में आ रही अन्य प्रदेशों से सब्जियां जैसे कि टमाटर मटर अदरक पहाड़ी आलू लहसुन जैसी अन्य सब्जियां आती है अगर किसी ट्रक में 700 बोरी है तो मार्केट कमेटी के रजिस्टर में सिर्फ 400 ही चढ़ाई जाती है बाकी की बोरियों पर जो tax बनता है अधिकारियों और आढ़तियों की जेब में चला जाता है इस विषय में जब डीएमओ मुकेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी मंडी बोर्ड के अधिकारी छुट्टी पर होते हैं तो ट्रक और ट्रॉली सीधा अंदर चले जाते हैं हमारे सेवादार मंडी में घूमते रहते हैं वह फड़ह पर जाकर ही सारे माल की डिटेल लिख लेते हैं जबकि हमारी टीम द्वारा नागरा की तरफ स्थित गेट पर 4 गाड़ियों को रोका गया ना तो उनकी कोई एंट्री हुई नाही मैं गाड़ियां फट पर गई वह सामान सीधा उत्तर कर अदतियो के गोडाऊनो में जाता हैं