मेरा भारत NEWS

मॉडर्न मिल्क एजेंसी पर सुबह से शाम तक चली जीएसटी की रेड नहीं मिला कुछ

8 घंटे चली GST की रेड
जालंधर (विकास) आज सुबह 11:00 बजे के लगभग नया बाजार से सैदा गेट के बीच में मॉडर्न मिलक स्टोर में जीएसटी विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन को साथ लेकर रेड की गई लगभग 8 घंटे चली इस रेड में काफी विभाग द्वारा छानबीन की गई जिसमें करोड़ों रुपए के बिल बरामद हुए बजारी सूत्रों उसके अनुसार पता चला है कि यहां से सुबह 5:00 बजे के लगभग से लेकर रात 11:12 बजे तक सारे शहर में समान सप्लाई किया जाता है और पूरी पूरी रात यहां पर बड़े-बड़े ट्रकों से माल भी उतरता रहता है और इसके द्वारा अपना सामान ऑर्डर पर घरों तक भी पहुंचाया जाता है जिसका बिल इसके द्वारा नहीं दिया जाता और जो सामान बड़े पैमानों पर यहां आता है वह एक बिल पर चर्चा ट्रक आ जाते हैं बजारी सूत्र बताते हैं कि इसकी दुकान के साथ जो गोदाम है लगभग 30 40 मरने के अंदर बड़े-बड़े हाल बना रखे हैं और ऊपर कमरे किराए पर दे रखे हैं जिस कारण इसका माल इर्द-गिर्द गलियों से भी जल्द से जल्द ट्रकों को खाली कर कर गोदामों में रखा जाता है विभागीय सूत्रों से पता चला है कि इसके पास जो बिल मिले हैं उसमें हल्के-फुल्के नमकीन सॉसेज ड्राई फ्रूट व अन्य सामानों के हैं और यहां पर जो खानापूर्ति की गई है इसकी जांच बड़े स्तर पर करवाई जाएगी इस मौके पर अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ नहीं बताया!अधिकारियों को जाते हैं दुकानदारों में कानाफूसी शुरू होगी कि शुक्र है भाई साहब के घर पर रेड नहीं है

अन्यथा उनका काफी नुकसान हो जाता है सूत्रों की माने तो दुकान में जाते हैं अधिकारियों को 20 से 25 लाख की पेशकश हुई थी