मेरा भारत NEWS

एलईडी : अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं LED जालंधर फगवाड़ा गेट से तो हो जाएं सावधान पढ़ें यह खबर

 

विकास मौदगिल

जालंधर – जालंधर के फगवाड़ा गेट पर नकली एलईडी (टेलीविजन) की बिक्री हो रही है जिससे बड़े पैमाने पर खरीददारों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. ग्राहकों को असली वस्तु बताकर नकली वस्तु थमा दी जाती है और उनसे पूरी राशि वसूल की जाती है। फगवाड़ा गेट के आसपास यह धंधा काफी जोर-शोर से चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा गेट के दुकानदार उक्त नकली सामान दिल्ली और लुधियाना से लाते हैं, जिसके बाद उन पर सॉन्ग, सैमसंग, एलजी समेत बड़ी कंपनियों के स्टिकर जैसे नकली स्टिकर लगा दिए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 32 इंच की एलईडी (नकली) चार से पांच हजार रुपये में बनती है.

दुकान में लाकर उक्त एलईडी पर कंपनी का स्टीकर लगाकर 15 से 20 रुपये की कीमत पर दिया जाता है. हज़ार। जिससे बड़े पैमाने पर ग्राहक की लूट होती है। पता चला है कि त्योहारों को देखते हुए यह धंधा फलफूल रहा है. सूत्रों के मुताबिक फगवाड़ा गेट के दुकानदार उक्त सीसा बेच रहे हैं, उन्होंने अपनी दुकान के पास बड़े-बड़े गुलाम रखे हैं जिनमें सामान छिपाकर रखा जाता है. आने वाले अंक में आपको बताया जाएगा कि कौन सा दुकानदार यह धंधा कर रहा है और किस फैक्ट्री से माल तैयार कर लाया जाता है। ग्राहकों के साथ हो रही ठगी पर देना चाहिए सरकार को ध्यान , चारों तरफ से सरकार को लगा रहे हैं यह व्यापारी चूना