मेरा भारत NEWS

सहकारी बैंक की सोसाइटी में हुआ 28 करोड़ का घोटाला पैसों के दम पर एफ आई आर करवाई 3:50 करोड़ की पढ़े पूरा मामला

कांग्रेस के राज में यहां हुआ करोड़ो का घोटाला ,,,कोई पूछे वाला नहीं

जालंधर (deepak) पंजाब के गांव में पंजाब सरकार द्वारा कई सहूलते दी जाती है जिसमें सब से अहम होती है किसानों के लिए पैसे का लेन देन उसमें आता है सरकार द्वारा नियुक्त किया गया सहकारी बैंक जिसमें किसान अपनी जमा पूंजी बीजों के लिए पैसा और फसलों के लिए लोन ले सकता है परंतु इसमें कांग्रेस के राज में करोड़ों रुपए के घोटाले हो चुके हैं जिसमें पुलिस प्रशासन ने मामले तो दर्ज किए लेकिन जिन्होंने घोटाले किए हैं उनके नाम तक नहीं है इस पर हमारी टीम ने जब छानबीन शुरू की तो पहल के आधार पर एक एफ आई आर प्राप्त हुई जिसमें लगभग साडे 3 करोड का मामला दर्ज किया गया इसमें सहकारी बैंक जो गांव उच्चा में है वहां पर सहकारी बैंक के इंस्पेक्टर नागेश सुरेश कमल जो हमेशा इस बैंक को प्रॉफिट में रखते हुए चलते थे यहां से इनके द्वारा लगभग 28 करोड़ का घोटाला किया गया जिसकी पुलिस द्वारा सीट भी तैयार की गई है यह इतने शातिर हैं इनकी पहुंच पुलिस के उच्च अधिकारी जो चंडीगढ़ में बैठते हैं और जो लोगों के लिए इंसाफ का मसीहा बने हुए हैं उन तक है जिस कारण इनके ऊपर कोई भी आंच नहीं आ सकती यही नहीं पता चला है कि थाना भोगपुर में इनके नाम पर एक ऐसी एफ आई आर दर्ज है जिस पर इन्होंने लोगों को मरने के लिए भी मजबूर किया गया था उस मामले को भी दबाया जा रहा है सूत्र बताते हैं नागेश्वर सुरेश ऐसे शातिर लोग हैं जो करोड़ों का घोटाला करने के बाद बैंक में बैठे हुए सोसायटी के लोगों को मरने के लिए मजबूर करते थे और 20 से ₹300000 उसके परिवार को फंडिंग के तौर पर दे देते थे जिससे मामला दबा रहता था परंतु चार मोटे होने के बाद सुसाइड करने वालों ने जो सुसाइड नोट लिखे थे उनमें इन लोगों के सीधे तौर पर नाम है लेकिन इन पर कुछ भी मामला सामने नहीं आ रहा जब हमारी टीम ने सहकारी बैंक की मैन ब्रांच का दौरा किया तो वहां से पता चला यह लोग एक ही ब्रांच में नहीं जालंधर जिला की लगभग सभी ब्रांच में घोटाले कर चुके हैं जो कुल मिलाकर 13 करोड़ बनता है अगर कोई विभाग का उच्चरण इनके बारे में ऊपर बोलता है या तो उसका तबादला करा दिया जाता है उस पर भी केस दायर करने की धमकी दी जाती है इसलिए सारा बैंक घोटालों से भरा पड़ा है अगर पंजाब सरकार इस घोटाले की ओर ध्यान देती है तो और भी कई घोटाले सामने आ सकते हैं