शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में 25 साल की विवाहिता प्रवीण का शव बुधवार को फंदे से लटकता मिला। लुधियाना के छावनी मोहल्ला की रहने वाली 51 साल की राजरानी ने कहा कि बेटी प्रवीण ने शाम 4:30 बजे काॅल आई थी। उसने कहा था कि मुझे पीट रहे हैं, तंग कर रहे हैं और हाथ बांधकर लटकाना चाहते हैं। यह मेरी लास्ट काॅल है। मुझे बचा लो। इसके बाद बेटी का फोन बंद हो गया। उन्होंने तुरंत नीलामहल में रहने वाली बड़ी बेटी आंचल को काॅल की। वह प्रवीण के घर गई तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। मां ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
मां राजरानी ने कहा कि प्रवीण की शादी 13 जुलाई, 2018 को सागर के साथ हुई थी। बेटी का 13 महीने का बेटा चिराग है। ससुराल वाले बेटी को अकसर तंग करते थे। दोपहर 2 बजे उसने कहा कि सागर के फैमिली फ्रेंड आशु का फिर से रिश्ता टूट गया है। सब ताने मार रहे हैं कि उसके कारण रिश्ता टूट गया है। सास, ननद, पति और आशु और उनके माता-पिता बहुत गलत बोल रहे हैं। राजरानी ने कहा कि उन्होंने बेटी को समझाया। शाम
4:30 बजे दूसरी काॅल आई, जो बीच में ही कट गई। यह उसकी आखिरी काॅल थी। जब बड़ी बेटी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर पहुंची तो सास मोहल्ले में खड़ी थी और भीड़ जमा हो चुकी थी। घर के बाकी सदस्य इधर-उधर हो चुके थे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ राकेश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है।