नगर निगम के नए निगमयुक्त आने के बाद शहर में पुरानी बिल्डिंगों को चालान कट के अखबारों की सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं यह अफसर परंतु जो नई इमारतें बन रही है उनकी और इनका ध्यान ही नहीं आज हम बात करते हैं सेंट्रल हलके से लडोवली रोड पीटीयू के सामने अजय भटूरे वाला जिसके द्वारा घर का नक्शा जिस तरीके से पास कराया गया है उस तरीके से ही घर नहीं बनाया जा रहा और इसी गली में बहु मंजिला अवैध क्वाटर भी बन रहे हैं और वह क्वार्टर जिसके बन रहे हैं उसके द्वारा शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष राजिंदर बेरी से फोन पर वार्ता कराई तो उनका कहना था कि हमारे जो वर्कर है उनके नक्शे पास होते हैं और एटीपी साहब झूठ बोल रहे हैं एसपी साहब से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा पूरी तरह से अवैध है कभी भी डीच मार दी जाएगी दूसरी ओर जो यह भटूरे वाला है इसके द्वारा अपनी बिल्डिंग को काफी हद तक बाहर ही निकाल रखा है और गलियों में कब्जा किया हुआ है।ये भी बताया जा रहा है कि भटूरे वाला घर का नक्शा पास करवा कर यहां रेस्टोरेंट खोल रहा है। दूसरी ओर किशनपुर श्मशान घाट के पास जोगी स्वीट द्वारा बहू मंजिली अवैध बिल्डिंग तैयार की जा रही है बताया जा रहा है कि यह इमारत नीचे से शुरुआत की गई थी लेकिन अभी तक नगर निगम के किसी भी ऑफिसर ने इसका नोटिस तक नहीं भेजा जिससे साफ पता चलता है कि यहां पर सिर्फ पुरानी बिल्डिंगों को नोटिस दिए जाते हैं नई इमारतों को नहीं अवैध बिल्डिंग शहर में और भी बहुत बन रही है।