कांग्रेस के दिग्गज नेता के नजदीक रहे हनी भारद्वाज आम आदमी पार्टी से ठोकेंगे पार्षद की दावेदारी जालंधर के वार्ड नंबर 6 से प्रसिद्ध समाज सेवक हनी भारद्वाज आम आदमी पार्टी की तरफ से ठोकेंगे दावेदारी वार्ड नंबर 6 के लोगों की यही है पुकार हनी भारद्वाज हमारे पार्षदों अबकी बार आपको बता दें कि वार्ड नंबर 6 के सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत और उनके काम को पहल के आधार पर करते हैं हनी भारद्वाज हमारी टीम ने जब वार्ड के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हनी उनका बेटा है और वह इनका कहा कभी नहीं डालते हैं साथ ही वार्ड के लोगों के साथ प्रेम भाव से रहते हैं साथ ही लोगों ने यह भी नारा दिया की जन जन की एक ही पुकार हनी भारद्वाज अब की बार कभी दिग्गज कांग्रेसी नेता के करीबी माने जाते हनी भारद्वाज अब दिनेश ढल के बेहद करीबी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया की दूरियों का कारण क्या है और किन कारणों की वजह से हनी भारद्वाज बने दिनेश ढल के बेहद करीबी