महज 170 रुपए के प्राइमर का डब्बा वापस करने आए पेंटर पर जालंधर का पेंट कारोबारी इतना भड़का कि उसे जातिसूचक गालियां निकाल दी और धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया। पीड़ित पेंटर ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद पेंट कारोबारी व उसके दो रिश्तेदारों के खिलाफ हाथापाई व SC/ST एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है।
डिब्बा खोली तो प्राइमर सही नहीं लगा, इसलिए वापस करने गया
गांव वरियाणा के पेंटर सन्नी कुमार ने बताया कि वह गांव के ही ललित शर्मा के घर में पेंट का काम कर रहा है। उसने कपूरथला चौक स्थित प्रमोद सेल्स पेंट स्टोर से 170 रुपए में लोहे पर लगाने वाले प्राइमर का डब्बा खरीदा था। जब उसने उसे इस्तेमाल करने के लिए खोला तो वह उसे सही नहीं लगा। उसने तुरंत डब्बा बंद कर और उसे लौटाने के लिए मकान मालिक ललित शर्मा के साथ कपूरथला चौक स्थित प्रमोद सेल्स पेंट स्टोर पर पहुंचा।
पेंट कारोबारी ने कहा- वापस नहीं होगी, दुर्व्यवहार किया
उसने पेंट कारोबारी प्रमोद को कहा कि प्राइमर सही नहीं है, इसे वापस कर लो। स्टोर मालिक ने कहा कि डब्बा खुला हुआ है, इसलिए वो इसे वापस नहीं करेंगे। उसने स्टोर मालिक प्रमोद को कहा कि मैं गरीब आदमी हूं। अगर इसे वापस न किया तो मकान मालिक ने मेरी दिहाड़ी से इसके पैसे काट लेने हैं। इस पर मालिक भड़क गया और कहने लगा कि तुम्हारा काम ही यही है। उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। इतनी देर में स्टोर मालिक के ही कुछ साथी वहां आ गए। वो पेंट स्टेर मालिक के रिश्तेदार थे। उन्होंने मिलकर उसे धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया।