पूर्व सरकार के समय रहते मार्केट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के किये कराए का खामियाजा भुगत रहे हैं मौजूदा सरकार के समय में मार्केट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी
महिंदर गाँधी
पूर्व सरकार के समय रहते मार्केट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के किये कराए का खामियाजा भुगत रहे हैं मौजूदा सरकार के समय में मार्केट कमेटी और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी| ग़ौर हो कि मक्सूदां सब्जी मंडी में फैला भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा| आखिर कोई तो वजह होगी इसकी, जब मेरा भारत न्यूज टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की तो सूत्रों ने बताया कि दूसरों का कारोबार फेल करने के लिए अपने चहेतों को आगे जगह अलॉट की गयी है, जिसका खामियाजा काफी पुराने कारोबारी भुगत रहे हैं, सूत्र बताते हैं कि यह खेल काफी समय से चल रहा है| कुछ अधिकारी उस समय राजनीति के चलते इतने ताक़तवर थे कि कईं बड़े – बड़े कारोबारियों का लाइसेन्स तक कैंसल कर दिया, मगर कारोबारियों ने कोई जवाब नहीं दिया और अधिकारियों का यह किया-कराया झेलते रहे| सूत्र बताते हैं कि 1995 में इस मंडी की शुरूआत राजनीति से हुई थी आजतक राजनीति चलती आ रही है और ईमानदारी से अपना टैक्स और फीस भरने वाले कारोबारी अपना कारोबार, कुछ बंद करने की कगार पर हैं और कुछ विदेशों में जा रहे हैं| क्या मौजूदा सरकार ईन पूर्व अधिकारियों की खबर लेगी
लगातार लग रही खबरों के बाद कारोबारियों और मंडी बोर्ड के अधिकारियों में मचा हड़कंप आपको बता दें की दोनों ही मिलीभगत के चलते डीसी साहब के दरबार पहुंचे और अपनी मिली वक्त को छुपाने के लिए मीडिया पर दबाव बनाने लगे
अपनी मिलीभगत में मीडिया की भी कुछ काली भेड़ों को मिलाकर मीडिया कर्मियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है अगले भाग में जल्द ही उजागर करेंगे इन सबके नाम