मेरा भारत NEWS

जालन्धर सब्ज़ी मंडी में साईकिल स्टेंड की पर्ची को लेकर रात एक बजे हुआ विवाद

जालन्धर सब्ज़ी मंडी में साईकिल स्टेंड की पर्ची को लेकर रात एक बजे हुआ विवाद
महिंदर गांधी
जालन्धर सब्जी मंडी में साईकिल स्टेंड की पर्ची को लेकर रात एक बजे हुआ विवाद
कुश गाड़ी चालकों ने अपने साथियो को बताया कि ठेकेदार के कारिंदे पर्ची के पेसे दुगने ले रहे हैं जब किसान मजदूरों कमेटी मंडी में पहुची तो मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने दो दिन का समय लिया कि पंजाब मंडी बोर्ड के नियमो अनु सार एक रेट लिस्ट लगा दी जाएगी जिस के अनुसार गेट पर प्राची के पेसे लिए जाएगे तब दोनों गेट खोल दिए गए