जालंधर हल्का वेस्ट बना चिट्टे का गढ़, कईं नौजवान आए चिट्टे की गिरफ्त में, चिट्टा बेचने वालों को मिला बड़े आकाओं का संरक्षण
जिथे चाहिए चिट्ठा बेचागे सारे दे सारे कानून तोडेंगे साडे अपने रूल साडे अपने असूल
महिंदर गाँधी
जालंधर हल्का वेस्ट बना चिट्टे का गढ़, कईं नौजवान आए चिट्टे की गिरफ्त में, चिट्टा बेचने वालों को मिला बड़े आकाओं का संरक्षण| ग़ौर हो कि पंजाब को बर्बाद करने की नियत से कई वर्ष पहले नौजवानों को चिट्टे का खतरनाक नशा लगाया गया| कईं सरकारें आईं, कईं सरकारें चली गई मगर इस पर कोई रोक नहीं लगा सका| जैसे कि आजकल हल्का वेस्ट चिट्टे की सुर्खियों में हैं, कुछ बेचने वाले जमानत पर रिहा हो कर आए, बड़े आकाओं के संरक्षण में कर रहे हैं नशे का कारोबार रहे हैं| सारा दिन आज़ाद महँगी गाडियों में घूमना, और ऐश भी करनी, ईन लोगों का पूरा रिकार्ड थानों में मौजूद है, किस व्यक्ति पर नशे का केस दर्ज है, किस औरत पर नशे का केस दर्ज है, कोई जेल से जमानत पर रिहा होकर आया है मगर ईन पर कोई कार्यवाही नहीं| अगर ये कारोबार एसे ही चलता रहा तो जल्द ही यह लोग कमाई खुद कर और पंजाब को नशे में डूबा जाएंगे और बदनाम सरकार को कर देंगे| आम आदमी पार्टी की सरकार को चाहिए कि नशा तस्करों पर कार्यवाही करे