मेरा भारत NEWS

बरसात के चलते मकसूदां सब्जी मंडी में फैली गन्दगी, हैजा जैसी ख़तरनाक बीमारी फैलने का डर

बरसात के चलते मकसूदां सब्जी मंडी में फैली गन्दगी, हैजा जैसी ख़तरनाक बीमारी फैलने का डर

 

महिंदर गाँधी

 

बरसात के चलते मकसूदां सब्जी मंडी में फैली गन्दगी, हैजा जैसी ख़तरनाक बीमारी फैलने का डर| जनता को साफ सुथरा माहौल मुहैय्या कराने के लिए मार्केट कमेटी की तरफ से रोपड़ के एक ठेकेदार को ₹45 लाख में सफाई का ठेका दिया गया था मगर सफाई सही ढंग से ना होने के कारण मंडी में जगह जगह गन्दगी फैली हुई है, उपर से हो रही बरसात का पानी खड़ा होने के कारण, हैजा जैसी ख़तरनाक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है | ठेकेदार के एक कार्यकर्ता मंदीप कुमार ने बताया कि मंडी का कूड़ा बाहर फैंकने के लिए नगर निगम हमें जगह नहीं दे रही और ना ही मंडी का कुड़ा हमें वरियाणा दंप पर फैंकने नहीं दिया जाता और ना ही हमें कोई जगह दी जा रही है| मंदीप कुमार ने बताया कि मार्केट कमेटी और हमने भी नगर निगम को एक चिट्ठी लिखी थी मगर आज तक नगर निगम ने उसका कोई जवाब नहीं दिया| मंडी का कूड़ा बाहर फेंकने के लिए जगह ना मिलने के कारण, कूड़ा मंडी में ही रह जाता है जिसके कारण मंडी में गन्दगी फैली हुई है| जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा|