राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास, नागरा गाँव में शिफ्ट होगा सेंटर न 8
जालन्धर, महिंदर गाँधी
हजूर महाराज बाबा गुरिंदर सिंह जी ढिल्लों, एरिया सेक्रेटरी और डेरा मैनेजमेंट कमेटी की आभार कृपा से जालंधर नॉर्थ और वेस्ट को मिला एक और सत्संग घर| ग़ौर हो कि संगत ज़्यादा और जगह कम होने के कारण बाबा जी की दया से 4 एकड़ के करीब जगह में बनेगा सत्संग घर| जल्द ही उसारी का काम शुरू हो जाएगा| नॉर्थ और वेस्ट की जनता को सत्संग सुनने के लिए अब ज़्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, अब गांव और शहर के अंदर ही संगत को सत्संग और सेवा मिलेगी| कुछ ही समय के बाद जल्द ही सत्संग शेड बनाने का काम शुरू हो जाएगा|