मेरा भारत NEWS

मामला ज्लद पहुंचेगी हाई कोर्ट RTI से हुए खुलासे के बाद अब मुश्किलें बढ़ सकती गुरु रामदास स्वीट्स की

गुरु रामदास स्वीट्स के मालिक 400 स्क्वायर यार्ड का टैक्स भरते हैं पर जगह 2000 स्क्वायर यार्ड

मामला ज्लद पहुंचेगी हाई कोर्ट RTI से हुए खुलासे के बाद अब मुश्किलें बढ़ सकती गुरु रामदास स्वीट्स की

 

जालंधर  शहर के बीचो-बीच बनी एक हलवाई की दुकान जिसके द्वारा 10 फीट सड़क पर तो कब्जा किया ही हुआ है और अवैध बिल्डिंग बनाकर अपना साम्राज्य चल रहा है एक आरटीआई से इसका खुलासा हुआ है इसके द्वारा अपनी बिल्डिंग के साथ दो दुकान भी जोड़ी गई है अवैध तरीके से और पूरे ऊपर नीचे जो बिल्डिंग बनाई गई है उसकी प्रॉपर्टी टैक्स आधा भी नहीं दे रहा उसमें भी सरकार को अपने लपेटे में ले रखा है इसके द्वारा अगर प्रॉपर्टी टैक्स का ही बकाया देखा जाए इमानदारी से तो लाखों रुपया सरकार के खजाने में बड़ी आसानी से आ सकता है यही नहीं इसके द्वारा सरकार को हर तरफ से चूना लगाया जा रहा है यह हवाई प्रताप बाग के समीप गुरु रामदास स्वीट के नाम से चला रहा है गुरुओं का नाम डालकर यह यह भी साबित करना चाहता है अगर सरकार इस पर डीच मरती है तो गुरुओं के नाम को तोड़ा जा रहा है यह भी इसके द्वारा मुद्दा उठाए जाने की खबर सामने आ रही है अगली किस्त में बताएंगे कि इसके द्वारा कहां बॉयलर लगाए गए हैं जो पूरे इलाके को खतरा बने हुए हैं