जालंधर में अवैध कालोनियों का जाल अगर आप भी ले रहे हैं अवैध कॉलोनी में प्लॉट तो हो जाए सावधान
महानगर verka मिल्क प्लांट के नजदीक काटी जा रही है चार से पांच अवैध कॉलोनी 1 कॉलोनी अमृत विहार के साथ काटी जा रही है जहां पर मलिक का कहना है कि सभी प्लॉट की NOC उसने नगर निगम से ले रखी है 2nd कॉलोनी न्यू अमृत विहार के साथ अमृत विहार एक्सटेंशन के नाम से काटी जा रही है 3rd त्रिलोक एवेन्यू के गेट नंबर 2 के साथ काटी जा रही है 4th त्रिलोक एवेन्यू के बिल्कुल सामने की तरफ यह कालोनी काटी जा रही है इन सभी कॉलेजों के मालिकों का कहना है कि इनकी बात नगर निगम के अधिकारियों के साथ हो चुकी है तथा उन्होंने कहा है कि आप कम कीजिए जब भी कभी इन्हें पास करने की कोई स्कीम आएगी तो आपकी कॉलोनीयों को अप्रूव्ड कर दिया जाएगा अगर सूत्रों की मान्य तो इन कॉलोनाइजर ने नगर निगम अधिकारियों को अच्छी मोटी रकम दी है जिसके चलते नगर निगम अधिकारी इन कॉलोनीयों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं verka मिल्क प्लांट के पीछे निकल रहा सलेमपुर रोड पूरी तरह अवैध बिल्डिंग से भरा हुआ है जहां पर तकरीबन 300 से ज्यादा अवैध दुकान अब तक बन चुके हैं लेकिन नगर निगम आंखें मूंद कर वहां से निकल जाता है इसी रोड पर आमने-सामने दो और नई अवैध कॉलोनी कुछ दिन पहले ही बनी है लेकिन कोई भी अधिकारी से पूछने वाला नहीं है अगर बात करें निकाय मंत्री की तो वह भी जालंधर के ही रहने वाले हैं अगर कोई भी अधिकारी डर जाता है तो वह कहते हैं कि वह मंत्री साहब को जानते हैं पंजाब सरकार का खजाना लगातार खाली ही रह रहा है जबकि इन कॉलोनाइजर द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी से मोटा प्रॉफिट यह लोग अपनी जेब में भर रहे हैं देखते ही देखते जालंधर के यह कॉलोनाइजर सरकार का करोड़ों रुपए दबाकर अपने आप में शहर के नामी लोगों में शूमार् हो गए हैं मुख्यमंत्री सरदार भगवान सिंह माने जल्द ही इन अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं