बस्ती दानिशमंदा के एक शादीशुदा व्यक्ति ने प्राइवेट नौकरी कर रही युवती को अपने जाल में फंसा लिया। जब युवती को इसका पता चला तो उसने मिलना बंद कर दिया। पहले वो युवती को धमकाता रहा कि उसकी फोटो लोगों को दिखा बदनाम कर दूंगा। उसके बाद भी युवती फ्रैंडशिप के लिए नहीं मानी तो चाकू लेकर उसके घर पहुंच गया और जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शादीशुदा होने का पता चला तो मिलना बंद कर दिया
जालंधर की रहने वाली युवती ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। 2 साल पहले उसकी जान-पहचान बस्ती दानिशमंदा के चंडीगढ़ मोहल्ले में रहने वाले लवली सिंह के साथ हो गई। इसके बाद वह एक-दूसरे को मिलने लगे। कुछ देर बाद उसे पता चला कि लवली सिंह तो शादीशुदा है। इसलिए उसने मिलना बंद कर दिया। युवती ने कहा कि जब वह लवली सिंह से मिलती थी तो उसने मेरी कुछ फोटो अपने मोबाइल पर खींच ली थी। जब उसने मिलना बंद कर दिया तो लवली सिंह उसे धमकाने लगा कि अगर उसके साथ दोस्ती चालू नहीं रखी तो उसकी फोटो लोगों को दिखाकर तुझे बदनाम कर दूंगा। इसके बावजूद युवती ने उससे दोस्ती रखने से साफ इन्कार कर दिया।
चाकू लेकर घर आ धमका आरोपी
लवली सिंह इससे भड़क उठा और शाम करीब 6 बजे हाथ में चाकू लेकर उसके घर के बाहर आ गया। उस वक्त युवती घर के बाहर खड़ी थी। लवली ने उसके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। उसने धमकाया कि अगर उसके साथ दोबारा दोस्ती नहीं की तो उसे चाकू से जान से मार देगा। युवती यह देख तुरंत घर के अंदर भाग गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बावजूद आरोपी उसे धमकाता रहा और दोबारा फिर आने की बात कही।
डर की वजह से 2 दिन बाद पहुंची थाने
युवती ने कहा कि लवली सिंह की इस हरकत से वह बहुत डर गई थी। जिस वजह से वह घटना वाले दिन यानी 9 अप्रैल को पुलिस थाने नहीं आ सकी। इसके बाद हिम्मत कर लवली सिंह से बचते हुए वह थाने पहुंची है। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।