मेरा भारत NEWS

ताजपुर चर्च ने भीड़ जुटाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स का लिया सहारा

ताजपुर चर्च ने भीड़ जुटाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स का लिया सहारा

खांब्रा चर्च के आगे फीके पड़े बॉलीवुड स्टार्स

जालंधर ताजपुर चर्च में भीड़ छूटने के लिए बॉलीवुड स्टार्स का लिया सहारा लेकिन फिर भी खबरा चर्च के आगे फीकी पड़ गई बॉलिवुड स्टार्स की चमक क्योंकि ताजपुर चर्च पर कई बार आरोप लगाते रहे हैं जिनके चलते चर्च की मान्यता काफी हद तक काम हो रही है ताजपुर चर्च में अपने आप को प्रसिद्ध करने के लिए चर्च के पेस्टरों ने लिया मीडिया के ठेकेदारों का सहारा ताजपुर चर्च हमेशा से चर्चा में बना रहा है क्योंकि ताजपुर चर्च में बाबा हाथ रखकर कैंसर मधुमेह पीलिया गूंगे बहरों का इलाज सिर्फ हाथ रखने मात्र से कर देते हैं ताजपुर चर्च में एक ऐसा तेल बेचा जाता है जिसको लगाने से बुरी आत्माओं का प्रभाव भी खत्म हो जाता है अगर सूत्रों की माने तो ताजपुर चर्च पूरी तरह से अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कई बार इस चर्च में मीडिया कर्मियों से बदसलूकी हो चुकी है जब भी कोई इस चर्च में इलाज करने के लिए आता है तो उसे चार से बाहर नहीं निकलने दिया जाता इस चर्च के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां 5000 से लेकर 25000 तक प्रेयर की जाती है कहा जाता है कि 25000 की प्रेयर में लोग किसी भी बीमारी से मुक्त हो जाते हैं अब इस बात में कितना सच है यह तो आप लोग जानते ही हैं