जालंधर के अंतर्गत थाना 6 नंबर के क्षेत्र में आते मॉडल टाउन में तकरीबन 10 से 12 स्पा सेंटर चल रहे हैं पिछले कुछ दिन पहले जालंधर के पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी स्पा सेंटर को बंद करने के हिदायतें दी गई थी लेकिन मॉडल टाउन और आसपास के क्षेत्र में धड़ल्ले से अभी भी स्पा सेंटर अपना काम कर रहे हैं वही हमारी टीम ने कुछ स्पा सेंटर मालिकों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि थाना 6 के प्रभारी ने इन स्पा सेंटर वालों को चेताबनी दी है की इन स्पा सेंटर में कोई भी गलत काम ना करें उसके बाद आपके पास सेंटर चला सकते हैं वही एक स्पा सेंटर मालकिन का कहना है की उनका भाई स्पा सेंटर का काम संभालता है जब तक मैं संभालती थी तब तक यहां गलत काम चलता था लेकिन अब भाई के कहने पर और sho साहब के कहने पर गलत काम बंद करके स्पा सेंटर को चलाया जा रहा है लेकिन सूत्रों की माने तो इन स्पा सेंटर में देह व्यापार का काम अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है, वही सूत्रों का कहना है कि इस पास सेंटरों की आड़ में गरीब घरों की लड़कियों का भी शोषण किया जा रहा है वही सोचने वाली बात है कि यह स्पा सेंटर किसके संरक्षण में चलाई जा रहे हैं इन स्पा सेंटर पर पुलिस क्यों मेहरबान है जबकि पूरे शहर में स्पा सेंटर बंद हो चुके हैं सूत्रों की माने तो इन स्पा सेंटर के मालिकों के द्वारा अच्छी खासी रकम पुलिस और कुछ राजनेताओं को संरक्षण के लिए दी जाती है ऐसा ही एक मामला रामा मंडी में सामने भी आ चुका है जिसमें थाना प्रभारी ने पास सेंटर मालिक से तकरीबन ढाई लाख रुपए लिए थे यह बात सामने आने के बाद स्पा सेंटर रामा मंडी से बंद करवा दिया गया अगर एक स्पा सेंटर से ढाई लाख जाते हैं तो जालंधर में तकरीबन 100 के करीब स्पा सेंटर चलते हैं इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितना पैसा पुलिस और राजनेताओं की जेब में जाता है