जालंधर (दीपक) महानगर के बीचों-बीच बने जालंधर रेलवे स्टेशन व जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर रोजाना लाखों रुपए का माल फर्जी बिल पर उतारा जाता है ।ये माल रेल गाड़ी में होता है और ज्यादातर माल सवारी डिब्बे में होता है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि रोजाना जालंधर शहर और जालंधर कैंट में आने वाली रेलगाड़ियां में रोजाना लाखों रुपए का माल फर्जी बिलों पर आता है और धड़ल्ले से उतर जाता है बताया जाता है की फगवाड़ा और कपूरथला के ट्रांसपोर्टों द्वारा इस अवैध कारोबार का ठेका उठा रखा है जो वहां मौजूद रेलवे स्टेशन के अधिकारियों की मिली भगत से स्टेशन के बाहर निकाला जाता है बताया जा रहा है इसमें भारी मात्रा में तो तंबाकू या इससे बना हुआ सामान ही होता है परंतु इसके साथ रेडीमेड कपड़े इलेक्ट्रिकल सामान के इलावा इंपोर्टेड और विदेशी सामान की पेटिया व बिल्टिया होती है सूत्र बताते हैं कि यह माल दिन रात यहां से निकलता रहता है और जिन गाड़ियों में यह माल जाता है उन गाड़ियों के नंबर भी फर्जी है ताकि यह किसी की पकड़ में ना आ सके पता चला है ।
सन्यासी (काल्पनिक नाम) ट्रांसपोर्ट जो फगवाड़ा और कपूरथला में अपनी धर पकड़ बनाकर बैठा है वह पूरे इलाक़े में अपना पांव जमा कर बैठा हुआ है इस अवैध कारोबार में माल कैसा भी हो यह अपना फर्ज समझते हैं कि ग्राहक तक कैसे पहुंचाना अगर सरकार ने तंबाकू पर रोक लगा रखी है तो स्टेशन पर भारी मात्रा में रोज कैसे निकलता है और इन लोगों के पास यह कैसे पहुंचता है रेलवे में अगर ऐसे ट्रांसपोर्टर अवैध कारोबार चलते रहे ।