मेरा भारत NEWS

नगर निगम की इस इलाके में बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों सहित कई अवैध इमारतें ध्वस्त

लुधियाना :  अवैध निर्माणों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को जारी रखते हुए नगर निगम ने आज डाबा, लोहारा और ग्यासपुरा इलाकों में तीन अवैध कॉलोनियों और 10 अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया। उपायुक्त-सह-नगर आयुक्त साक्षी साहनी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन सी की भवन शाखा ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। जोन सी के सहायक (एटीपी) जगदीप सिंह ने कहा कि तीन अवैध कॉलोनियां लोहारा और ईस्टमैन रोड पर स्थित थीं, जबकि 10 अवैध इमारतें डाबा, लोहारा और ग्यासपुरा इलाकों में स्थित थीं।  एटीपी जगदीप सिंह ने कहा कि उन्हें जांच दौरान अवैध निर्माणों के बारे में पता चला और बुधवार को उनके खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि मालिक पूर्व में नोटिस/चेतावनी के बावजूद अवैध निर्माण रोकने में विफल रहे। उधर, डीसी साहनी ने कहा कि बिल्डिंग ब्रांच के स्टाफ को लगातार जांच करने और अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी नगर निगम ने नगर निगम के जोन बी के अंतर्गत आने वाले इलाकों में आठ अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की थी।