जालन्धर : आशिकी जे लिए कोई उम्र नही होती परन्तु जब अधेड़ उम्र के लोग इस ने आएंगे तो जुत्तिया ही खायेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ।महानगर के बाहर बने M नाम के होटल में 2 दिन पहले होटल के मैनजर ने आशिकी के चक्कर में अपने ही कमरे में कैमरा लगवा लिया। मामला जब प्रकाश में आया तो देखने को मिला होटल का मैनेजर जम्मू निवासी जो हमेशा अपनी मूंछों को ताव देखकर रखता है इस के आशिक़ी के किसी सनेहा( काल्पनिक) नाम की लड़की के साथ पूरे होटल में मशहुर होने लगे तो इसकी खबर इसकी बीवी को लगी तब बीवी बच्चे लेकर होटल में आ पहुँची जिस से उस ने हंगमा खड़ा कर दिया तभी होटल के मालिक द्वारा दोनों मिया बीवी का काफी संघर्ष के बाद फैसला करवाया और फैसले के बाद मैनेजर के कमरे में एक खुफिया कैमरा लगा दिया।जिस से उस पर पल पल की खबर रखी जाए। बताया जाता है की इस मैनेजर से सारा लेडीज स्टाफ दुखी है उनका कहना है कि इसके द्वारा सुबह से शाम तक लड़कियों को गंदी नजर से देखा रहता है और कॉमेंट करता रहता है लेकिन इसकी सेटिंग स्टाफ की लड़की से होने के बाद इसके चर्चे पूरी तरह होटल में होने लगे। ठरकी मैनेजर की बीवी वहां आ पहुंची और इसके डिफेंस कॉलोनी कमरे की भी तलाशी ली गई और इसके आशिकी के चर्चे खूब गली बाजारों होटल में हो रहे हैं