पत्रकारों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, रेड क्रॉस भवन में जिला प्रशासन ने लगाया पत्रकारों के लिए वेक्सिनेशन कैंप
-यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर की मांग पर जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने लगवाया था कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप
जालंधर
कोरोना वायरस से लड़ रहे अग्रणी जमात के योद्धा पत्रकारों के लिए सोमवार को रेडक्रास भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यूनाइटेड मीडिया क्लब जालंधर की मांग पर जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने यह कैंप लगवाया था। इस कैंप में 45 साल और उस से ऊपर की उम्र के लगभग 50 पत्रकार और उनके परिजनों ने कोरोना वेक्सीन लगवाई। इस दौरान क्लब के प्रधान सुक्रांत ने आये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी का भी धन्यवाद किया और कहा कि पत्रकारों की भलाई के लिए उन्होंने काम किया है और भविष्य में भी पत्रकारों कई भलाई के लिए सहयोग करें। इस दौरान डॉक्टर कमलदीप कौर एम ओ, कमलेश एएनएम, राजवीर कौर एएनएम, परमिंदर कुमार सीओ के साथ एपीआरओ गुरविंदर सिंह सिंह की टीम के सहयोग से ये कैंप लगाया गया। क्लब के चेयरमैन सुनील रुद्रा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और एपीआरओ गुरविंदर सिंह का आभार व्यक्त किया। वहीं सीनियर वाइस प्रधान टिंकू पंडित ने कैंप में आए सारे पत्रकार भाइयों का भी आभार व्यक्त किया।