मेरा भारत NEWS

schoolJalandhar's sandal factory caught fire, children were being called for exam, principal arrested

अच्छी नहीं लग रही आधार कार्ड में अपनी फोटो? आसानी से हो जाएगा अपडेट, जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आप अपने आधार कार्ड में दिए फोटो से संतुष्ट नहीं है तो इसे अपडेट कर अपनी लेटेस्ट फोटो लगवा सकते हैं. आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड होल्डर को यह सुविधा दे रखी है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर (Aadhaar Enrolment Center) जाना होगा. UIDAI को आधार अपडेट को लेकर पूछे गए सवालों में सबसे ज्यादा सवाल इसमें फोटो अपडेट कराने को लेकर ही रहे हैं

एनरोलमेंट सेंटर जाकर ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

1. सबसे पहले इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म आपको आधार जारी करने वाली UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी. इस फॉर्ड डाउनलोड कर प्रिंट कराकर इसमें जरूरी जानकारी भर दें.

2. अपने नजदीकी आधार सेंटर जाएं और वहां के एग्जीक्युटिव को यह फॉर्म दें.

3. आपको अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी पड़ेगी.

4. इसके बाद आधार एग्जीक्युटिव आपका फोटोग्राफ लेगा.

5. UIDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि फोटो अपडेट करवाने के लिए आपको 25 रुपये और इसपर देय जीएसटी लगेगा.

6. फोटो अपडेट होने के बाद आपको एक अकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगी. इस URN की मदद से आप फोटो में बदलाव के स्टेटस को देख पाएंगे. यूआरएन की मदद से आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं और फोटो अपडेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं.

7. आधार में फोटो अपडेट दिखाई देने में अधिकतम 90 दिनों का समय लगता है. एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपको इस बारे में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी.

8. अपडेटेड फोटो के साथ आप अपने नये आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में क्लिक करना होगा. इस सेक्शन में आप ‘Download Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें.

9. UIDAI का कहना है कि आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को अपडेट कराने के बाद यूजर्स को mAadhaar app को भी रिफ्रेश कर लेना चाहिए. साथ ही वे डिजिलॉकर में भी इसे अपेडट कर सकते हैं.