मेरा भारत NEWS

रीटेल मार्केट सब्जी मंडी मकसूदां कारोबारियों का हाल जानने के लिए पहुँचे चेयरमैन श्री राज कुमार अरोड़ा, “कहा तुम कारोबार करो हम तुम्हारे साथ हैं।” 

रीटेल मार्केट सब्जी मंडी मकसूदां कारोबारियों का हाल जानने के लिए पहुँचे चेयरमैन श्री राज कुमार अरोड़ा, “कहा तुम कारोबार करो हम तुम्हारे साथ हैं।”

मोहिंदर पाल गाँधी

रीटेल मार्केट सब्जी मंडी मकसूदां कारोबारियों का हाल जानने के लिए पहुँचे चेयरमैन श्री राज कुमार अरोड़ा, “कहा तुम कारोबार करो हम तुम्हारे साथ हैं।”

गौर हो कि पिछले काफ़ी समय से यूजर टैक्स लेट फीस को लेकर रीटेल कारोबारियों में काफ़ी रोस था, जिसको लेकर आज चेयरमैन श्री राज कुमार अरोड़ा और मार्केट कमेटी सचिव श्री सुरिंदर शर्मा रीटेल कारोबारियों के बीच पहुँचे और फड़ी वालों को बताया कि यूजर टैक्स फड़ी फीस हर महीने 10 तारीख तक जमा करवानी होगी, अगर 10 तारीख के 2 3 बाद भी अपनी फीस जमा नहीं करवाता तो उसकी फड़ी रद्द करदी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा मक़सद है रीटेल कारोबार को बढ़ावा देना। छोटे कारोबारी पंजाब मंडी बोर्ड के नियमों अनुसार काम करे हम तुम्हारे साथ है।