मेरा भारत NEWS

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयार्क में मनाया गया ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी डे

हर साल की तरह इस बार भी न्यूयार्क में मनाया गया ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी डे

जालंधर : न्यूयार्क में 29 अप्रैल, 2011 का दिवस ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी डे के रूप में मनाने की उद्घोषणा की गई है और इस उद्घोषणा के तहत इस साल भी ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी डे भी मनाया गया। अमेरिका की न्यूयार्क सीनेट ने इतिहास रचते हुए पहली बार अपने देश में भारत के किसी संत के उद्घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किया कि विश्व के 310 मिलियन लोगों का विश्वास और प्रेम अर्जित करने वाले ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी के नाम पर न्यूयार्क में 29 अप्रैल, 2011 का दिवस ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी डे के रूप में मनाया जाएगा। नासा काउंटी विधानसभा हॉल में खचाखच भरे गणमान्य लोगों के बीच जेक. मार्टिन ने कहा कि ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी सचमुच इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी ऐसा शांतिपूर्ण विश्व बनाने की दिशा में निरंतर कार्यरत हैं जो हिंसा व द्वेष से रहित हो। सीनेटर जैक.एम. मार्टिन द्वारा बह्मर्षि कुमार स्वामी जो को सौंपे गए उद्घोषणा पत्र में कहा गया है कि यह न्यूयॉर्क सीनेट का विशेषाधिकार है कि वह मानवता की सेवा करने वाले ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जैसे लोगों को सम्मानित करें।