मेरा भारत NEWS

जालंधर के मशहूर शराब कारोबारी वरिंदर बहल की हृदयगति रुकने से निधन, रस्म किरया कल गीता मंदिर, माडल टाऊन में

जालंधर के मशहूर शराब कारोबारी वरिंदर बहल की हृदयगति रुकने से निधन, रस्म किरया कल गीता मंदिर, माडल टाऊन में
जालंधर: 4 मई (विष्णु) महानगर के मशहूर शराब कारोबारी वरिंदर बहल का ह्दयगति रुकने से निधन हो गया है। उन्होंने कल निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उक्त जानकारी देते हुए उनके बेटे अनिल बहल और अर्जुन बहल ने बताया कि वरिंदर बहल की आत्मिक शांति के लिए 5 मई दिन बुधवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक गीता मंदिर माडल टाऊन रस्म किरया होगी। वरिंदर बहल समाज की ऐसी शख्सीयत थे जिन्होंने सामाजिक, धार्मिक व जनहितकारी कार्यों में हमेशा रुचि दिखाई। उन्होंने सदैव समाज के हर उस तबके को उठाने का कार्य किया जो तबका आर्थिक पक्ष से कमजोर था। बहल के मित्र बताते हैं कि जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत पड़ी बहल ने आगे बढक़र उनका साथ दिया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहे। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।