मेरा भारत NEWS

केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ

केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने किया मंदिर पर लैंटर डालने का शुभारंभ

 

जालंधर ( दीपक) : श्री शिव दुर्गा मंदिर, बस्ती गुजां डाकखाने वाली गली का नवनिर्माण कार्य चल रहा है। जिसके अंतर्गत आज मंदिर के भवन पर लैंटर डालने का काम पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा शुरू करवाया गया।

इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि मंदिर कमेटी के मंदिर का विस्तार करते हुए जो कार्य शुरू किया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि हम कौशिश करते हैं कि हम अपना घर अति सुन्दर बनाए फिर यह तो भगवान का घर है यह तो हमारे घरों से भी सुंदर बनने चाहिए और जैसा कि हम जानते हैं कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है इसका कायाकल्प होना बहुत जरूरी था । उन्होंने कहा कि इस छोटे से मंदिर को भव्य रुप देने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयास अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है, समाज में कुछ ऐसा करके जाओ कि लोग आपको हमेशा याद रखें। उन्होंने मंदिर कमेटी को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिया

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य मुनीश धीर,नव कुंद्रा,बावा जैरथ, लवली वर्मा, विशाल अरोड़ा,देव नारंग, तरुण कुमार, सुनील कुमार,विमल कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।