मेरा भारत NEWS

मंत्री मजीठिया से पूछताछ करने वाले चर्चित ED अफसर पर आरोप

विभाग का आरोप- सिंगर के खिलाफ FEMA की जांच कर रहे थे, निरंजन सिंह ने आरोप नकारे- मुझसे जांच पहले ही ट्रांसफर हो चुकी थी

 

छह हजार करोड़ के सिंथेटिक भोला ड्रग केस की जांच से चर्चा में आई इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट(ED) के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह को रिटायरमेंट के दिन चार्जशीट कर दिया गया। सोमवार को रिटायर होने के बाद ही उन पर आरोप लगे कि साल 2016 में उन्होंने बेटी की शादी में मशहूर सिंगर दिलजीत दुसांझ को बुलाया था। करीब 40 लाख लेने वाले दिलजीत ने उनसे परफार्मेंस के बदले सिर्फ 2 लाख लिए थे। हालांकि निरंजन सिंह ने पूरे आरोपों को गलत करार दिया है।

 

ED की विभागीय जांच के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह उस वक्त गायक दिलजीत के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले की जांच कर रहे थे। उस वक्त निरंजन सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर थे और उन्होंने अपनी गरिमा व पद का दुरुपयोग किया है। इसके लिए सेंट्रल सिविल सर्विस (कंडक्ट) रूल्स 1964 के तहत यह कार्रवाई की गई है।हालांकि रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने कहा कि पहले भी ED ने इसकी जांच की थी कि उन्होंने अपने अकाउंट से गायक दिलजीत को 2 लाख रुपए दिए। उन्होंने कहा कि दिलजीत से जुड़ी जांच उनकी बेटी की शादी से पहले ही किसी दूसरे काे ट्रांसफर हो चुकी थी। अगर केस मेरे पास होता तो फिर मैं बेटी की शादी के लिए दिलजीत को क्यों बुक करता?। उन्होंने कहा कि उन्हें नोटिस भेजा गया है, जिसका वो जवाब भेज देंगे।