मेरा भारत NEWS

पंजाबी सिंगर लहम्बर हुसैनपुरी को मारपीट करने के मामले का सू-मोटो नोटिस

पंजाबी गायक लहम्बर हुसैनपुरी द्वारा अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाबी गायक लहम्बर हुसैनपुरी को 4 जून, 2021 तक आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महिला आयोग के चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया था।अपने हुक्मों में उन्होंने कमिश्नर आॅफ पुलिस जालंधर को हिदायत की कि इस मामले से सम्बन्धित जांच अधिकारी दोनों पार्टियों सहित आयोग के सामने 4 जून 2021 को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए हुक्म जारी करें।