मेरा भारत NEWS

अवैध माइनिंग माफिया व कांग्रेसी नेताओं के गठजोड़ को करेगी बेनकाब भाजपा:अमरजीत सिंह अमरी

कैप्टन सरकार के मंत्रियों व नेताओं की शह पर प्रदेश में चल रहा है अवैध माइनिंग का कारोबार

अवैध माइनिंग माफिया व कांग्रेसी नेताओं के गठजोड़ को करेगी बेनकाब भाजपा:अमरजीत सिंह अमरी

जालंधर 10( MBN) जून कांग्रेस सरकार की शह पर पंजाब में चल रही अवैध माइनिंग का कारोबार तुरंत बंद हो वरना भारतीय जनता पार्टी माफिया वह कांग्रेसी नेताओं के गठजोड़ को करेगी बेनकाब उक्त चेतावनी देते हुए भारतीय जनता पार्टी जालंधर (देहाती)के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि माफिया की वैसाखियो के सहारे पर चल रही कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं।पार्टी के विधायक व मंत्री माइनिंग माफिया से मिलीभगत करके आम जनता वह पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं।अमरजीत सिंह अमरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि सरकारी अफसर शाही भी कांग्रेसी मंत्रियों व राजनेताओ के गुर्गों के आगे घुटने टेकने को विवश हो चुकी है।अमरी ने बताया कि इसी मामले को लेकर जालंधर जिला के फ़िलौर क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी को मिलकर शिकायत पत्र भी दिया गया है जिन्होंने भाजपा नेतृत्व को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की अविलंब जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा पंजाब प्रदेश के प्रवक्ता महेंद्र भगत,जे,पी, ट्रांसपोर्ट सेल के अध्यक्ष विष्णु जोशी, विनोद लखानी, व सनी कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।