जालंधर में अवैध तौर पर शराब की फैक्टरी चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आबकारी विभाग की सिफारिश पर पूर्व मंत्री विजय सांपला के करीबी शीतल अंगुराल, राजन अंगुराल तथा सन्नी अंगुराल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर इन लोगों ने पुलिस स्टाफ के साथ धक्का मुक्की भी की। तीनों के खिलाफ 120-बी, 353, 186, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ आबकारी की धारा भी लगाई गई है।जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को खबर मिली थी कि जालंधर के पास किसी जगह पर अवैध शराब का बॉटलिंग प्लांट चल रहा है। इसके लिए रेकी की गई। विभाग की टीम ने पाया कि प्लांट का काम धोगड़ी रोड पर चल रहा है। विभाग ने पुलिस को सूचना दी तथा मौके पर रेड की।रेड के दौरान मौके पर राजन अंगुराल मौजूद था लेकिन वह भी खिसक गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलें, ढक्कन, लेबल आदि बरामद किए हैं।