बठिंडा से बड़ी खबर है। बठिंडा के गांव नरुआना में रहने वाले चर्चित गैंगस्टर कुलबीर नरुआना की बुधवार सुबह गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाड़ी नीचे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम कुलबीर के ही दोस्त मन्ना निवासी तलवंडी साबो ने दिया है।
घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की। आरोपी को एक गोली लगी लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मुताबिक गैंगस्टर कुलबीर नरुआना बुधवार सुबह अपने साथी मन्ना के साथ था। मन्ना ने चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इस पर नरुआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही कुलबीर ने गाड़ी के दरवाजे बंद किए तो मन्ना ने एक-एक कर चार गोलियां उसके सीने में उतार दी। कुलबीर की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की अवाज सुनकर कुलबीर का दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और फिर उसे गाड़ी के नीचे कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। एक गोली आरोपी को लगी लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में धर दबोचा।