मेरा भारत NEWS

पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना कैंट की पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी की पहचान एंथनी उर्फ कांडी उर्फ साबी पुत्र लेट गामा वासी गांव संसारपुर के तौर पर हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए थाना कैंट के प्रभारी इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि एएसआई करनैल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मुकद्दमा नंबर 71 तिथि 14/6/21, धारा 27/29 एनडीपीसी-एक्ट थाना कैंट में नामजद उक्त आरोपी को काबू किया है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीसी एक्ट, एक्साइज एक्ट व जुआ एक्ट के मामले थाना सदर फगवाड़ा, कपूरथला, थाना मकसूदां, थाना सदर आदि में मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि पकड़े गए उक्त आरोपी एंथनी को एक मामले में अदालत की ओर से 10 साल कैद और 1 लाख जुर्माने की सजा हुई थी, जिस पर यह हाई कोर्ट से जमानत पर आया है। पुलिस उक्त आरोपी का रिमांड हासिल कर रही है।