मेरा भारत NEWS

जालंधर महानगर की एक प्रसिद्ध एकेडमी के मालिक की पत्नी ने मीडिया कर्मियों से की बदसलूकी बाद में माफी मांग कर जान छुड़वाई पढ़े क्या है पूरा मामला

महानगर की एक प्रसिद्ध एकेडमी के मालिक अनिल शर्मा की पत्नी कीर्ति शर्मा ने शूटिंग के दौरान मीडिया वालो से की बदसलूकी बाद में माफी मांग कर जान छुड़वाई।

धीमान फिल्म सिटी पिरामिड कॉलेज (फगवाड़ा) के सामने गांव म्हेंटा में उस समय माहौल गरमा गया जब एक प्रमोशन के लिए प्रसिद्धअकैडमी के अनिल शर्मा की पत्नी कीर्ति शर्मा ने मीडिया वालो से की बदसलूकी उसके बाद मीडिया के लोगो ने वहां पर पुलिस को मौके पर बुलाया और सारा मामला बयां किया आपको बता दें कि जब मीडिया को प्रमोशन के लिए बुलाया गया तो वहां पर धीमान फिल्म सिटी में गाने की शूटिंग चल रही थी तब मीडिया कर्मचारियों में से एक मीडिया कर्मचारी ने पूछा कि क्या आप लोगों के पास कोई परमिशन है और आपने यहां पर 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे कर रखे हैं या सब वैक्सीन लगवा चुके हैं  छोटे बच्चे का भी शोषण किया जा रहा था जो शूटिंग की बड़ी बड़ी लाइटों में बार बार अपनी आंखे मलता नजर आ रहा था इस प्रश्न पर कीर्ति शर्मा भड़क गई और मीडिया कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे जिसके बाद मौके पर डीएसपी बबनदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाया साथी गाने की शूटिंग को भी रुकवाया आपको बता दें कि धीमन फिल्म सिटी के सामने गैस सिलेंडर की कंपनी का गोदाम है जहा से हल्की हल्की गैस सिलेंडर से निकलने वाली गंद आती रहती है और फिल्म सिटी में अक्सर अवैध तरीके से गानों की शूटिंग होती रहती है हैरानी की बात तो यह है कि जाते-जाते पुलिस वाले मीडिया कर्मचारियों को कहने लगे कि हमने आपका मामला सुलझा दिया है कृपया आप परमिशन के बारे में ना पूछे तथा लोग पहले ही 2 साल से कोविड के चलते काम धंधे के कारण परेशान है तो कृपया इन्हें शूटिंग बिना परमिशन के ही करने दे आपको बता दें कि धीमान फिल्म सिटी पूरी तरह से लोहे की चादरों से घरी हुई है जिसके ऊपर से हाई टेंशन वायर निकलती है जिससे कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । इस  Film City में कुछ कलाकार बॉलीवुड industry के आए हैं जिन्हो ने कहा की शूटिंग का तरीका गलत है