मेरा भारत NEWS

Himachal Pradesh seals borders, high alert in the state after the announcement of 'Khalistan'

अवैध माइनिंग की ट्रेलिया पकड़ी नहीं कोई अधिकारी बोलने को तैयार

अवैध माइनिंग की ट्रेलिया पकड़ी

जालन्धर (विकास मोदगिल)शाहकोट पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता बनी चर्चा का विषय आज सुबह तकरीबन 3:00 बजे पुलिस ने अवैध माइनिंग की रेता की एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के पीछे बड़े प्रभावशाली नेता के पी ए का हाथ है जानकारी के मुताबिक अवैध माइनिंग 1 जुलाई से 30 अक्टूबर तक पूरी तरह बंद है इसके बावजूद माइनिंग जोरो से चल रही है सूत्रों की माने तो नेता का पीए हर महीने कुछ रकम रिश्वत लेता है पर इस बार पैसे कुछ बढ़ा कर मांग रहा था जब बढ़ाकर पैसा देने से मना किया गया तो उसने अपना प्रभाव डालते हुए पुलिस में कंप्लेंट दी और रातो रात बड़ी कार्रवाई हो गईं । बता देंगे रेता की माइनिंग पूरी तरह से अवैध है राजनेताओं और पुलिस की गुट बंदी से यह माइनिंग की जाती है तथा इसमें करोड़ों रुपए कमाए जाते हैं सूत्रों से मिली जानकारी जब यह कार्रवाई की गई तो पुलिस के सभी सरकारी नंबर स्विच ऑफ थे और जब हमने बात करनी चाहिए तो शाहकोट थाने के मुंशी का सरकारी नंबर स्विच ऑफ था तथा जब एसएचओ साहब से बात की गई दोनों ने बताया कि कृपया 1 घंटे बाद कॉल करें या किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं खबर लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी सूत्रों की माने तो सेटिंग की बात सीधा थाने में चल रही थी सूत्र बताते है की सभी ट्रालिया विभिन विभिन्न जगहों से तड़के घरों से लोड की हुई पकड़ी है जिस पर खबर लिखे जाने तक कोई भी एफ आई आर दर्ज नही की गई जिस की चर्चा हर तरफ हो रही है।